जानिये क्यों छोड़ी धोनी ने कप्तानी !
भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार की रात्रि अचानक कप्तानी क्यों छोड़ी ? हर क्रिकेट प्रेमी इस खबर से स्तब्ध जरूर है लेकिन उत्सुक अधिक है कि आखिर माही को क्या हुआ जो उन्होंने अचानक T20 और वनडे दोनों फार्मेट की कप्तानी अचानक छोड़ दी । दरअसल 2019 में क्रिकेट का वर्ड कप होना है इसलिए धोनी चाहते है कि विराट को अपनी टीम बनाने के लिए पूरा समय मिले । दूसरा भारत की इंग्लॅण्ड सीरीज के लिए खिलाड़ियों की घोषणा सीघ्र ही होनी है । टीम चुनते समय कप्तान की राय अहम होती है । सूत्र बताते है कि जब BCCI ने धोनी से बात की तो धोनी ने अपना फैसला सुना दिया ।