आज चाँद के पास चली जाएगीं चांदनी, 3:30 के बाद होगा अंतिम संस्कार

हम सबको छोड़कर जा चुकी दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उनके मुंबई स्थित लोखंडवाला के  घर पहुंच गया है. दुबई से श्रीदेवी का पार्थिव शरीर विशेष विमान में मुंबई  लाया गया था. चांदनी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशंस स्‍पोर्ट्स क्‍लब में सुबह 9:30 से 12:30 दोपहर तक रखा जाएगा. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3:30 बजे के बाद विले पार्ले के सेवा समाज शमशान घाट में किया जायेगा. दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूटर कार्यालय ने मंगलवार को श्रीदेवी की मौत की जांच बंद कर दी. बताया गया कि इस मामले की जांच पूरी हो गई है. फॉरेंसिक रिपोर्ट को ही सच मानते हुए कहा कि श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश बाथटब में डूबने से हुई. दुबई मीडिया ऑफिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर के बताया कि पार्थिव शरीर को पूरी जांच के बाद ही परिवार को दे दिया गया है.

sridevi death ceremony

इस तरह के मामलों में जिन प्रक्रियाओं को पूरा करना होता है, वह पूरी हो चुकी हैं. फॉरेंसिक रिपोर्ट  के मुताबित मौत बाथटब में डूबने से हुई.  54 साल की श्रीदेवी जिन्‍हें भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार के रूप में भी जाना जाता है. उनका शनिवार की रात जुमेराह अमीरात टावर्स में अपने होटल के कमरे में निधन हो गया था. तो वही दुबई के अखबार ‘खलीज टाइम्स’ की माने तो श्रीदेवी की मौत के समय बोनी कपूर उनके साथ होटल में मौजूद थे. उनके भांजे का विवाह दो दिन पहले ही ख़त्म  हो गया था. जबकि श्रीदेवी दुबई में ही रुकी हुई थी.

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *