बिना हाथ के इस तरह परीक्षा देता है छात्र
बलिया। आपने एक कहावत तो सुनी होगी जहाँ चाह वही राह यह कहावत बलिया के सोनू पर एकदम सटीक बैठती है| सोनू के हाथ नहीं है फिर भी पढनें और लिखने का हौसला किसी से कम नहीं | सोनू ने अपनी इस कमी तो अपने पढ़ाई के बीच नहीं आने दिया | लिखने के लिए तो हाथों की जरुरत होती है पर सोनू के पास तो हाथ ही नहीं हैं तो लिहाजा सोनू ने अपने पैरों को ही अपना हाथ बना लिया | इंटर कालेज हरिपुर के उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इंटर की परीक्षा भौतिक विज्ञान की परीक्षा देकर एक दिव्यांग युवक ने क्षेत्र में एक नया इतिहास रच दिया है।
सुखपुरा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी सोनू गुप्ता इंटर की परीक्षा देने जब स्कूल पर पहुंचा तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई और जुटे भी क्यों न सोनू के पास तो हाथ ही नहीं थे लिहाजा सब जानना चाहते थे कि आखिर सोनू परीक्षा देगा कैसे लोगों की यह दुबिधा भी जल्द ही दूर हो गयी जब सोनू ने पाने पैरों से लिखना शुरू किया | सोनू ने जैसे ही पैरों से लिखना शुरू किया उसको देखने वालों की भीड़ लग गयी | केन्द्र व्यवस्थापक कन्हैया हरिपुरी ने कहा कि इस बालक का जज्बा सराहनीय है। आपको बता दे सोनू इंजीनियरिंग की पढाई करना चाहता हैं | इस दिव्यांग परीक्षार्थी के जज्बे को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। Truthstoday भी सोनू के जज्बे को सलाम को सलाम करता हैं |
सुखपुरा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी सोनू गुप्ता इंटर की परीक्षा देने जब स्कूल पर पहुंचा तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई और जुटे भी क्यों न सोनू के पास तो हाथ ही नहीं थे लिहाजा सब जानना चाहते थे कि आखिर सोनू परीक्षा देगा कैसे लोगों की यह दुबिधा भी जल्द ही दूर हो गयी जब सोनू ने पाने पैरों से लिखना शुरू किया | सोनू ने जैसे ही पैरों से लिखना शुरू किया उसको देखने वालों की भीड़ लग गयी | केन्द्र व्यवस्थापक कन्हैया हरिपुरी ने कहा कि इस बालक का जज्बा सराहनीय है। आपको बता दे सोनू इंजीनियरिंग की पढाई करना चाहता हैं | इस दिव्यांग परीक्षार्थी के जज्बे को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। Truthstoday भी सोनू के जज्बे को सलाम को सलाम करता हैं |
Report- Radheyshyam Pathak