यूपी में कहाँ कहाँ मिला सोना और नोट
यूपी में रविवार को कहाँ मिला सोना और चांदी के सिक्के और कहाँ मिले लाखो के नए और पुराने नोट यह भी जान लीजिए कि भले ही आपके पास पुराने नोट न हो नए नोट की परेशानी हो लेकिन अभी भी पुराने नोट पकडे जा रहे है वह भी लाखों में । हम आपको यूपी के तीन जिलों में रविवार का घटनाक्रम बताते है ।
मुरादाबाद में चेकिंग के दौरान 15 लाख के नोट बरामद । पकडे गए नोटों में 10 लाख के पुराने नोट है जबकि 5 लाख के नए कड़कदार नोट ।
बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में सफेदाबाद कस्बे के पास चेकिंग के दौरान स्कार्पियो गाड़ी से 6 लाख 50 हजार नगद , 2 किलो सोना और ढेरों चांदी के सिक्के पकडे गए है ।
बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र में भी चेकिंग जे दौरान लाखो की नगदी पकड़ी गई है ।