मुर्गे और मुर्गी की हत्या पर थाने में हंगामा मुकदमा दर्ज ,पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रागिनी यादव नाम की एक महिला के बाड़े में एक मुर्गी और मुर्गे मृत मिलें । इसके बाद रागिनी ने सीएसईबी थाने में जमकर हंगामा काटा और मुर्गी ओर मुर्गे की हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत की । पहले तो पुलिस ने टरकाया लेकिन जब थाने में ही हंगामा शुरू हो गया तो पुलिस ने मुर्गे और मुर्गी की हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्यों की मेरे मुर्गी और मुर्गे की हत्या
छत्तीसगढ़ के रायपुर में मुर्गी ओर मुर्गे की हत्या का यह अजीबोगरीब मुकदमा है । रागिनी यादव का कहना है कि उसकी मुर्गी रोजाना अंडे देती थी । जिससे पूरे परिवार का गुजारा चलता था । उसे अपनी मुर्गी और मुर्गे से बेहद प्यार था। वह उन्हें अपने मायके से लेकर आई थी। उसका आरोप है की उसके पड़ोसियों ने ही उसके मुर्गे और मुर्गी की हत्या की है , क्योंकि वह उनके किचन में जाकर घूमते रहते थे।
यह कहता है कानून
भारतीय कानून के मुताबिक पालतू पशुओं पक्षियों को मारने या नुकसान पहुंचाने पर मुकदमा दर्ज हो सकता है । इसमें सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है । लिहाजा पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मामले को वह गंभीरता से ले रहे हैं । इसीलिए इस हत्या के खुलासे के लिए 3 सदस्सीय टीम का गठन कर दिया गया है और मुर्गे और मुर्गी का विसरा परीक्षण के लिए कोलकाता की फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेज दिया गया है । वही दूसरी तरफ आरोपी पड़ोसियों ने मुर्गी और मुर्गे की हत्या के मामले में अपना हाथ होने से इनकार किया है । अब यह तो वक़्त ही बताएगा की आखिर इस मामले में क्या होता है | क्या सच में पुलिस मुर्गी और मुर्गे की कातिलो तक पहुँच पायेगी ! फिलहार नतीजा जो भी हो पर लोगो में इसके आने वाले नतीजे का बेहद दिलचस्पी से इंतजार है |