प्रधानमंत्री को मुसलमान पर बोलने का कोई हक़ नही है-नसीमुद्दीन सिद्दकी
अम्बेडकरनगर में नसीमुद्दीन सिद्दकी आये तो थे अपने प्रत्याशी का प्रचार करने पर उन्होंने प्रधानमंत्री को ही कुछ कह दिया जो किसी ने सोचा नहीं होगा | जिस प्रधानमंत्री को देश का सबसे बड़ा पद माना जाता है क्या उसे ही देश के किसी चीज में बोलने का हक नहीं हो सकता है | कटेहरी विधान सभा में बसपा प्रत्याशी लालजी वर्मा के समर्थन में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दकी ने महरुआ बाजार में एक जन सभा को संबोधित किया
और लालजी वर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की और वही अपने संबोधन के दौरान बीजेपी और सपा पर जमकर हमला किया। संबोधन के दौरान तीन तलाक के मुद्दे पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा की उन्हें हम मुसलमान भाइयो के बीच में बोलने का कोई हक़ नही है| ये हमारा आपसी मामला है हम आपस में समझ लेंगे लेकिन पहले मोदी जी अपना देंखे अमित शाह उनके बीच में समझौता कराये और वो अपनी पत्नी को घर लाये फिर हमारे बीच में समझौता कराने की सोंचे। अब इनको कौन समझाए की यह हक़ तो संबिधान ने दिया है |
Report- Syed Shabi Abbas