मोदी ने नए साल पर दिया सौगातों का तोहफा

surgical strike on ngo
गरीबो को घर बनाने के लिए अब 9 लाख के कर्ज में ब्याज का 4 फीसदी और 12 लाख में 3 फीसदी ब्याज केंद्र सरकार बैंक को देगी । वही गाँव के घरो की मरम्मत के लिए गए 2 लाख तक के लोन पर 3 फीसदी छूट दी  जाएगी । इसी के  साथ कॉपरेटिव बैंक से अगर किसानों ने लोन लिया है तो 60 दिन का ब्याज सरकार देगी । छोटे व्यापारियों को लोन बैंक देंगे और लोन की गारंटी सरकार देगी यानि लोन लेने वाले छोटे व्यापारियों को बैंक गारंटी के लिए परेशान नहीं होना पडेगा और लोन लेना आसान होगा ।यही नहीं छोटे व्यापारियों को व्यापार कर में 2 प्रतिशत की छूट मिलेगी । जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए माहवार धन अर्जन की योजना भी घोषित की ।उन्हें साढ़े 7 लाख रुपये तक 8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो उन्हें माहवार दिया जा सकता है ।गर्भवती महिलाओं को 6 हजार की मदत की घोषणा भी की गई । उन्होंने भ्र्ष्टाचार के खिलाफ संघर्ष जारी रखने की बात कहते हुए अपना संबोधन समय किया ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *