पत्रकारो पर डाला पेट्रोल जलाने के पहले पहुची पुलिस





 

patrkaro ko petrol se jalane ki koshish

आम आदमी की आवाज और समाज के चौथा स्तम्भ पत्रकारो को माना जाता है पर जब पत्रकार ही सुरक्षित ना हो तो आम आदमी की सुरक्षा तो भगवान भरोसे ही है। जी हा मामला है सबकी सुरक्षा का दावा करने वाले उत्तर प्रदेश का जहां पत्रकारो पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश हुई।




 

पेट्रोल पम्प पर तेल भराने के बाद पैसे के साथ 10 रुपये का सिक्का भी दे रहे थे पत्रकार । पेट्रोल पम्प कर्मी 10 रुपये का सिक्का यह कहकर लेने से मना कर रहा था कि 10 रूपाये का सिक्का बंद हो चुका है । इसी विवाद में जब दैनिक जागरण के अन्य पत्रकार पहुंचे तो पेट्रोल पम्प कर्मियों ने पेट्रोल पम्प का पेट्रोल पत्रकारों पर डालना शुरू किया । भागकर पत्रकार सांमने स्थित अपने कार्यलय में गए तो लगभग 10 लोग पेट्रोल केन और डंडे लेकर कार्यालय पहुँच गए और पेट्रोल छिड़कने लगे इतने में आस पास के लोग पहुँच गए और हमलावर लोगो में से 2 को पकड़ लिया ।
फैज़ाबाद में दैनिक जागरण के ऑफिस में विधि और क्राइम रिपोर्टर समेत चार पत्रकारों को पेट्रोल से जलाने की कोशिश ।सभी पत्रकार सुरक्षित हैं । पेट्रोल पम्प पर मामूली विवाद के बाद हुई घटना । 
दैनिक जागरण के विधि संबाददाता कृष्णकांत गुप्ता की तहरीर पर फैज़ाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  इस मामले में पकडे गए दोनों आरोपियों को शनिवार को पुलिस न्यायालय में पेश करेगी । जबकि शेष अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है । इस घटना को लेकर फैज़ाबाद इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति रोकने और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *