मोदी ने देशवासियों को सराहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा नोट बंदी एक यज्ञ है जो आने वाले समय में देश की दिशा निर्धारित करेगा । ईमानदार ही इससे परेशान था उसे घुट घुट कर जीना पड़ रहा था । एक लाइन के जरिये देश के लोगो की सराहना करते हुए कहा कुछ तो बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी । उन्हीने कहा कि यह इतिहास का पहला उदाहरण है कि सरकार और लोग एक साथ मिलकर बुराई से लड़े । उन्होंने लोगो के दुखों को याद भी किया कहा आप अपना ही पैसा निकालने जे लिए घंटो लाइन में खड़े रहे ।अर्थव्यवस्था में कैश का अभाव तकलीफ देह है सभी अर्थशास्त्री कहते है कि कैश देश की मुख्यधारा में हो तो देश का विकास होता है ।