फोन से बुलाकर युवती की बेरहमी से हत्या





Woman death from beaten by bricks ballia

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक दर्दनाक घटना से सबको चौंका दिया | भीमपुरा थाना के मसुरिया गांव में बदमाशों ने मोबाइल फोन से बुलाकर विवाहिता युवती  रंजना देवी (25)  की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी और शव को ट्यूबवेल के समीप छोड़कर भाग गए | हत्यारे जाते समय युवती  का मोबाइल भी साथ लेते गए । इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम सा मच गया। परिवार के लोगों को समझ में ही नहीं आ रहा था की आखिर यह क्या हो गया | पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया | पुलिस ने  मामले की छानबीन तेज कर दी है । मृतका के भाई सुजीत राजभर के लिखित तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।




युवती  रंजना की शादी पिछले साल अप्रैल में नगरा थाना के पड़री गांव में विशाल संग हुई थी और 15 फरवरी को ही इसका गौना होने वाला था। जिसकी तैयारी में परिजन लगे थे। मंगलवार की भोजन कर युवती  पास के कमरे में सोने को गई थी। इस बीच किसी ने मोबाइल फोन कर पास स्थित उसके चाचा के ट्यूबवेल के समीप डेरा पर बुलाया और वहां ईंट से सर कूचकर उसकी हत्या कर दी।  मृतका के भाई के अनुसार युवती  भोजन के बाद गांव में शौच को गई थी। जो देर रात तक नहीं लौटी। सुबह उसके हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। किसी को समझ में नहीं आ रहा था की आखिर यह सब क्या हो गया | मौके पर जांच को पहुंचे भीमपुरा पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी। उभांव थानाध्यक्ष राजनाथ यादव ने बताया कि हत्या के दौरान बदमाशों द्वारा ईंट से कूचने से खून से सना एक ईंटा बरामद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा।

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *