पुलिस ने पकड़ी शराब की फैक्ट्री





basti police caught wine factory

बस्ती – बस्ती सदर कोतवाली के बनकटा में पुलिस ने अवैध जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है,| पुलिस ने 4260 लीटर रैक्टिफाइड स्प्रिट के साथ 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है|पकड़ी गई स्प्रिट की कीमत 8.5 लाख रूपए आंकी गई है| इस स्प्रिट से लगभग 12 हजार 800 लीटर शराब बनाई जा सकती है| इस से बनने वाली शराब की कीमत  लगभग 39 लाख रूपए आंकी जा रही है| पकड़े गए शराब तस्करों के पास से 3 असलहा, 5 कारतूस, पिकप, कार,और भारी मात्रा में शराब बनाने के सामान  बरामद किए गए हैं| पकड़े गए गैंग का सरगना राज कुमार जायसवाल है| एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय का कहना है की इस्प्रिट को पूरे जोन में अवैध शराब बनाने के लिए सप्लाई किया जाता था| एसपी ने कहा की इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है की भारी मात्रा में स्प्रिट की जिस तरह से सप्लाई की जा रही थी| उस का इस्तेमाल कर अवैध शराब बना कर विधासनभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए इस्तेमाल भी सकता था ।

Report- Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *