नगर निकाय चुनाव: फिर जल सकता है बलिया ! खुफिया विभाग की रिपोर्ट
बलिया- कुछ दिनों पहले हुए सिकंदरपुर और रतसर के साम्प्रदायिक बवाल के चलते खुफिया विभाग ने नगर निकाय चुनाव के दौरान फिर से दंगे भड़कने की आशंका जताई है. इसी को लेकर खुफिया विभाग ने जिला प्रशासन को जो रिपोर्ट भेजी है, जिसमे कहा गया है कि निकाय चुनाव के दौरान उपद्रवी लोग ऐसी ही घटना को अंजाम देकर चुनाव को प्रभावित कर सकते है. तो अगर बात करे राज्य निर्वाचन आयोग की तो उसने भी बलिया जिले को संवेदनशील बताया है.
तो वही प्रशासन भी हाल में हुई घटनाओं से सबक लेते हुए पूरी तरह मुस्तैद है. जिले में दो नगर पालिका और आठ नगर पंचायत है जिसमे 26 नवंबर को चुनाव होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने कहा कि दंगा फसाद करने वाले लोगों पर एनएसए के साथ ही राष्ट्रद्रोह का भी केस दर्ज कराया जायेगा. 29 अक्तूबर को वाराणसी में कानून व्यवस्था की समीक्षा में डीएम और एसएसपी को भी हिदायत दी जा चुकी है. इस बार सोशल मिडिया पर प्रशासन की खासी नजर है. इसलिए आप भी ऐसी अफवाहों से सावधान रहे और कोई ऐसा मैसेज न भेजें.