चुनाव में सात्त्विक शक्तियां चुनकर आयें इस लिए यहां हुआ अनुष्ठान
अयोध्या। आगामी विधानसभा चुनाव में सात्विक एवं राष्ट्रवादी शक्तियां चुनकर आयें, शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए चुनाव आयोग तो प्रयासरत है ही अयोध्या के शनिधाम मंदिर में भी धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से राष्ट्रवादी ताकतों की विजय की कामना के लिए भगवान शनि को प्रसन्न करने का उपक्रम संचालित है। शनिधाम में हर शनिवार को हवन, पूजन एवं जप का कार्यक्रम शनिधाम पीठाधीश्वर अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त तांत्रिक स्वामी हरिदयाल मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हो रहा है। इसी क्रम में शनिवार 18 फरवरी को भी वैदिक मंत्रोच्चारों के मध्य भगवान शनि की पूजा अर्चना, हवन एवं जप का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
शनिवार को पूर्वाहन 11 बजे मंदिर में विराजमान भगवान शनि का पंडित कृपाशंकर अवस्थी द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारों के मध्य पूजन किया गया तदुपरांत हवन सम्पन्न हुआ। पांच शनि उपासक पंडितों ने शनि के बीज मंत्र का जप किया। शनिधाम पीठाश्वर स्वामी श्रीहरिदयाल मिश्र ने बताया कि विधानसभा चुनाव में सात्त्विक शक्तियां जनता का उचित प्रतिनिधित्व करें इस हेतु यह अनुष्ठान लगातार जारी है। चूंकि शनि जनसूमह के देवता हैं इसलिए नेताओं के लिए शनि की प्रसन्नता एवं अनुकूलता आवश्यक है। श्री मिश्र ने यह भी बताया कि अनुष्ठान में शामिल भक्तों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया गया ताकि राष्ट्रवादिता सुदृढ़ हो, देश की चहुँमुखी प्रगति हो। इस दौरान मौजूद भक्तों जितिन मिश्र, शिवम मिश्र, सुनील यादव, कुसुम यादव, सुनील कुमार सिंह, सौरभ उपाध्याय, अनीता उपाध्याय, विष्णुप्रताप चौहान, एकता श्रीवास्तव, मीनू मिश्रा आदि ने इस अनुष्ठान का हिस्सा बन शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया तथा चुनाव में सात्विक शक्तियों के विजय की कामना भी की।
Report- Nitin Mishra