योगी आए और मनी दिवाली





ayodhya celebration

अयोध्या। उत्तरप्रदेश में योगीराज की शुरूआत होते ही रामनगरी में होली और दीवाली एक साथ मन गयी। जैसे ही मुख्यमंत्री के लिए उनके नाम की घोषणा हुयी वैसे ही अयोध्या में उल्लास फैल गया, लोग नाचने झूमने लगे, पटाखे दागे गये, रात्रिकाली दीप जलाकर योगी जी को मुख्यमंत्री बनाये जाने की खुशी में दीपोत्सव भी रामनगरी में मनाया गया। योगी जी को सीएम बनाये जाने की खुशी में पौराणिक पीठ नाका हनुमानगढ़ी में हनुमान जी को सवा मन लड्डू का भोग लगाया गया और अबीर-गुलाल उड़ाकर होली मनाई गयी। मंदिर के प्रशासक पुजारी रामदास जी महाराज ने लड्डू प्रसाद वितरित किया। उन्होंने कहा कि योगी जी को मुख्यमंत्री बनाने से प्रदेश में सात्त्विकता एवं राष्ट्रवादिता की स्थापना होगी। उन्होंने कहा कि योगी राष्ट्रवाद के प्रबल प्रतिपालक हैं तथा पूरी उम्मीद है कि उनके राज में प्रदेश तरक्की के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टि से भी समृद्ध होगा।




रामनगरी अयोध्या हनुमानगढ़ी में भी योगी को मुख्यमंत्री बनाये जाने पर पुजारी रमेशदास व पुजारी राजूदास के संयोजन में दीपोत्सव मनाया गया। हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों पर दीप जलाकर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। हनुमागढ़ी के पुजारी रमेश दास ने उम्मीद जतायी कि अब मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा तथा रामलला कैद से आजाद होंगे। राजूदास ने कहा कि अब रामराज्य की परिकल्पना के साकार होने का समय आ गया है। विद्याभारती विद्वत्परिषद जन शिक्षा समिति अवध प्रदेश के प्रांत प्रमुख इतिहासविद् एवं साहित्यकार डॉ.हरिप्रसाद दूबे ने योगी जी को सीएम बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि अयोध्या और मर्यादा पुरूषोत्तम के आदर्शों पर चलने वाले ही विश्वविख्यात होते हैं। मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ का नाम और कार्य ऐतिहासिक होगा। अद्भुत कीर्तिमान बनाने का यह अवसर उन्हें निश्चित ही हनुमान जी की कृपा से प्राप्त हुआ है। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रामप्रकाश साहू ने भी योगी जी को मुख्यमंत्री बनाये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी को आभार ज्ञापित करते हुये कहा कि योगी जी शिक्षा जी के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन करेंगें ऐसा हमको विश्वास है। सबका साथ सबका विकास का नारा भी योगी राज में सार्थक होगा।

Report- Nitin Mishra    

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *