बलिया चुनाव दौरान ली फर्जी छुट्टी ,फिर मिली यह सजा




ballia election

 बलिया।  जिले में चुनाव का दौर था | हर विभाग को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था | हर किसी को चुनाव में आना ही था और छुट्टी पूरी तरह बंद थी |  जिले में पुलिस बल की कमी थी | अलग – अलग जिलों से पुलिस बल को बुलाया गया था | पर इसी समय एक सिपाही ने चुनाव में ड्यूटी ना करने के लिए फर्जी कारण बता कर छुट्टी ले ली | आपको को बता दे चुनाव के समय छुट्टी बंद रहती है और किसी विशेष कारण पर ही छुट्टी मिलती है | उस समय उसके कारण को सही मान कर उसे छुट्टी दे दी गयी | पर जब बाद में उसके कारण की जाँच की गयी तो पता चला की उसने जो वजह बताई थी वह तो फर्जी थी फिर क्या था | 




पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने फर्जी जानकारी देकर छुट्टी लेने वाले हेड कांस्टेबल अरुण कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया है। इससे विभाग में खलबली मच गई। चुनाव के समय पुलिस की कमी से पूरा जनपद जूझ रहा था। उसी समय इस जवान ने गलत सूचना देकर छुट्टी ले ली। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि इसकी जांच कराई गई तो इसके द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना गलत निकली। इस पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जाहिर सी बात है जब पुलिस की सबसे ज्यादा जरुरत होती है उस समय अपनी जिम्मेदारी से यूँ भाग जाना सही नहीं होता |
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *