वाराणासी में चोरो का सरगना निकला आरपीएफ के सिपाही का बेटा

rpf constable son mastermind of theft
वाराणसी- वाराणसी में आज मंडुवाडीह थाने पर क्षेत्राधिकारी भेलूपुर  राजेश कुमार श्रीवास्तव ने एक खुलासा किया जिसमे तीन चोर थे। इनके पास से तीन मोबाइल और बीके हुए चैन की 2400 रूपये बरामद हुए। ये तीनो आपस में एक साथ मिल कर मोबाईल चुराना और चैन छीना करते थे वो भी अपनी ख्वाइस पूरी करने के लिए। मगर अफ़सोस के इनके ये हरकत जायद दिन तक नहीं चल पाए और आज इन्हें पकड़ लिया गया। इसमें बड़ी बात ये है की इनमे से एक लड़का आर पी एफ के सिपाही का बेटा है। उसने पूछ ताछ में बताया की हम सब एक साथ घुमा करते थे डी एल डब्लू कैम्पस में और मौका देख कर घटना को अंजाम देते थे वो भी सिर्फ अपने शौक को पूरा करने के लिए। जहा एक ओर पिता रेलवे विभाग की सेवा में लगा है वही इनके साबहजादे ये हरकत करते हुए पाए गए है। 
सिपाही का बेटा निकला चोरो का सरगना 
वाराणसी में एक सिपाही का बेटा ही  चोरों का सरगना निकला है मंडुवाडीह थाने पर क्षेत्राधिकारी भेलूपुर  राजेश कुमार श्रीवास्तव ने इसका खुलासा किया इसके अनुसार  सिपाही का बेटा ही है  चोरों का सरगना  जिसका  अपना एक बाकायदा  गिरो है  और वह  शानो शौकत  से जीने के लिए लोगों के चेन और पर्स  छीना करते थे इनके गिरोह में  3 सदस्य हैं इनके पास से तीन मोबाइल और बिके हुए चैन के 2400 रूपये बरामद हुए। ये तीनो आपस में एक साथ मिल कर मोबाईल चुराना और चैन छीना करते थे वो भी अपनी ख्वाइस पूरी करने के लिए। मगर अफ़सोस के इनके ये हरकत जायद दिन तक नहीं चल पाए और आज इन्हें पकड़ लिया गया। इसमें बड़ी बात ये है की इनमे से एक लड़का आर पी एफ के सिपाही का बेटा है। उसने पूछ ताछ में बताया की हम सब एक साथ घुमा करते थे डी एल डब्लू कैम्पस में और मौका देख कर घटना को अंजाम देते थे वो भी सिर्फ अपने शौक को पूरा करने के लिए। जहा एक ओर पिता रेलवे विभाग की सेवा में लगा है वही इनके साबहजादे ये हरकत करते हुए पाए गए है। 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *