भाजपा ने इस तरह दी राष्ट्रवाद पर बहस की चुनौती
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव प्रचार को धार देने पहुचे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राष्ट्रबाद पर बहस की चुनौती दी है कहा इसपर बहस करने के लिए वह और उनकी पार्टी दोनों तैयार है । काशी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रवाद पर छिड़े सियासी विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम और हमारी पार्टी हमेशा से राष्ट्रवाद का समर्थन करते है और जब जरूरत पड़ेगी हम इसपर बहस के लिए तैयार हैं। जेटली ने कहा कि दुनिया में भारत ही अकेला ऐसा देश है जहां ‘राष्ट्रवाद’ को गलत माना जाता है।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के बाद सकल घरेलू उत्पाद के सात प्रतिशत पर रहने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंन साफ-साफ लफ्जों में कहा कि नोटबंदी के बाद पहली तिमाही के आंकड़ों ने सिद्ध कर दिया है कि देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है। जेटली ने कहा कि विरोधी दलों ने नोटबंदी के बाद देश में भ्रम फैलाने का काम किया गया है।