नोटबंदी के बाद निकला किश्तों में प्लाट का फंडा
नोट बंदी के बाद अब किश्तों में प्लाट देने का नया फंडा सामने आया है |यह प्लाट 36 माह के लिए किश्तों में दिए जाएगे |इसका उद्देश्य मध्यम और निम्न वर्ग के उन लोगो को मकान बनाने के लिए प्लाट उपलब्ध कराना है जो खुद से एक साथ रकम देकर प्लाट खरीदने का सामर्थ्य नहीं रखते | इस योजना को हरदोई में गार्वी डेब्लपर्स ने शुरू किया है | इसके पीछे वह स्कीम है जिसके जरिये रियल स्टेट को मंदी से बाहर निकालना है |हरदोई में यह प्लाट शेखर कॉलोनी के पीछे है जिन्हें मध्यम व् निम्न वर्ग के लोगों को 36 माह की आसान किस्तों पर जना है |हरदोई के रैलवेगंज स्थित गार्वी डेब्लपर्स के आफिस में बाक्याद शुभारम्भ कर इस योजना का एलान किया गया |
जब हमने कंपनी के डायरेक्टर रवि किशोर गुप्ता से इस योजना के स्वरुप और कार्य योजना के प्रारूप के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने जो कुछ भी बताया उसमे बस नोट बंदी के बाद लोगो के कल्याण की ही मंशा दिखाई दी लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनके इस कदम से रियल स्टे को क्या फायदा होने वाला है इस पर वह कुछ भी बोलने से बचते ही रहे | सूत्रों की माने तो नोट बंदी के बाद रियल स्टेट का धंधा तेजी से गिरा है | इसकी सबसे बड़ी वजह ग्राहकों की कमी है | लोगो को सबसे बड़ा डरजो है वह यही है कि अगर उन्होंने कोई जमीन या फ़्लैट खरीदा तो उनसे पैसे के सोर्स को लेकर पूंछताछ न हो जाय | लेकिन किश्तों में प्लाट खरीदने से ग्राहक पर इस तरह के खतरे न के बराबर होंगे |इस तरह किश्तों में प्लाट बेचने का फंडा रियल स्टेट के कारोबारियों को ग्राहकों तक पहुचने का नया रास्ता दिखा सकता है | हालकी कंपनी के डायरेक्टर रवि किशोर के अपने तर्क है उनका कहना है कि उच्च वर्ग के लोग अपने अपने सपनों को तो आसानी से पूरा कर लेते हैं लेकिन जो मध्यम व् निम्न वर्ग के लोग अपने सपनो को पूरा करने के लिए सौ बार सोंचते हैं क्योंकि उनके पास पर्याप्त धन उपलब्ध नहीं हो पाता है जिससे उनके सपने पूरे होने में अवरोध आ जाता है इसलिए हमारी स्कीम के तहत लोगों को अपने सपनों का घर बनाने के लिए आसान किस्तों पर प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे।