समाजवादी पार्टी की तीसरी लिस्ट, कुछ का टिकट कटा
लखनऊ- समाजवादी पार्टी ने तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है | इस लिस्ट में मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव को टिकट दिया गया है| अपर्णा यादव लखनऊ में कैंट से चुनाव लड़ेंगी| इसका ऐलान प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने किया| समाजवादी पार्टी से कुछ लोगो का टिकट कट गया है | सहारनपुर देहात से गुफरान अहमद के स्थान पर अब्दुल शहनवाज खान को दिया गया है |लखीमपुर खीरी की श्रीनगर विधानसभा के प्रत्याशी राम शरन के स्थान पर मीरा बानो को टिकट दिया गया है | फर्रुखाबाद के कायमगंज विधानसभा से अमित कुमार कठेरिया के स्थान पर सुरभी पत्नी अजीत सिंह को टिकट दिया गया है |
देखिये समाजवादी पार्टी की नई लिस्ट —
Report-Satyam Mishra