पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद हुआ बलिया का जवान, परिवार गम में डूबा

पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सीमा पर भारी मात्रा में गोलाबारी की जिसमे सीमा सुरक्षा बल का जवान शहीद हो गया. शहीद कांस्टेबल बिजेंद्र बहादुर अरनिया सेक्टर में तैनात था. देर रात पाकिस्तानी सैनिकों ने मोटार्र दागे और गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में एक गोली जवान के पेट पर लगी और अस्पताल जाया गया पर उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दिया है. मारा गया कांस्टेबल बिजेंद्र उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नारायणपुर गांव का रहने वाला है उसके परिवार में उसकी पत्नी सुष्मिता सिंह हैं.

bijendra bahadur singh bsf constable ballia

पाकिस्तान की तरफ से पिछले तीन दिनों से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है.  गुरुवार को बीएसएफ की जवाबी कार्यवाही में  में दो पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए है . पाकिस्तान ने 24 घंटे में तीन बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. आपको बता दे कि पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन  का भारत की सेना जवाब दे रही है और वहां पर काफी नुकशान भी हुआ है.

और भी ख़बरें

One thought on “पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद हुआ बलिया का जवान, परिवार गम में डूबा

  • September 15, 2017 at 12:45 pm
    Permalink

    आखिर कब मोदी जी एक के बदले 10 सर लेकर आएंगे
    बस इलेक्सन से जुमले बाजी करने के लिए ही था

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *