प्रोग्रेसिव समाजवादी पार्टी और मोटरसाइकिल होगा चुनाव निशान..!

akhilesh yadav denge istifa
समाजवादी दंगल का सुखद अंत नहीं हुआ तो पिता मुलायम सिंह यादव और बेटा अखिलेश अलग अलग पार्टी और चुनाव निशान से चुनावी समर में एक दूसरे के सामने होंगे । सूत्रों की माने तो अखिलेश ने अपनी नई पार्टी का नाम और चुनाव निशान भी सोच लिया है । पार्टी का नाम होगा प्रोग्रेसिव समाजवादी पार्टी और चुनाव चिन्ह होगा मोटरसाइकिल । चुनाव चिन्ह इस तरह चुनाव आयोग से माँगा जाएगा जिससे साइकिल से मिलता जुलता चुनाव निशान  रहे और लोगो को बताना आसान रहे । इसलिए सबसे बेहतर नाम अखिलेश को लग रहा है मोटरसाइकिल । सूत्रों की माने तो पार्टी का नाम प्रोग्रेसिव समाजवादी पार्टी और निशान मोटरसाइकिल तय है । जैसा की अंदेशा है अगर पार्टी का नाम और साइकिल निशान नहीं मिलता तो अखिलेश गुट पार्टी 2017 के विधानसभा चुनावी समर में उतरने के लिए निर्वाचन आयोग से पार्टी का नया नाम यही देगा और चुनाव निशान मोटरसाइकिल देने का अनुरोध करेगा ।।निर्वाचन आयोग को यह फैसला 17 जनवरी से पहले ले लेना है क्योंकि चुनाव के पहले चरण का नोटिफिकेशनं 17  जनवरी को आ सकता है । यानि इन्तजार करिये कुछ दिनों में ही अखिलेश बाबा की नई पार्टी और उसके चुनाव चिन्ह का सच सामने आने वाला है । लेकिन पिता मुलायम और चाचा शिवपाल की पार्टी का नाम क्या होगा और चुनाव चिन्ह क्या होगा इस पर अभी रहष्य ही है ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *