अंकल-आंटी मान भी जाओं… वोट डालोगे कसम खाओं




voting awareness campaign in ballia
 बलिया। स्वीप अभियान के तहत शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय मिड्ढ़ा से मतदाता जागरूकता रैली को सीडीओ संतोष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो पूरे गांव में मतदान की अलख जगायी। बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे ‘अंकल-आंटी मान भी जाओ, वोट डालोगे कसम खाओ। रैली समापन के बाद विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में सीडीओ ने कहा कि मतदान सबके लिए जरूरी है।




बिना इस अधिकार का प्रयोग किये लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित नहीं करा सकते। कहा कि शत प्रतिशत महिला भी मतदान करें। युवाओं को भी पूरे उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की। इस मौके पर प्रभारी बीएसए मोतीचन्द चौरसिया, बीईओ हेमंत मिश्रा, कर्मचारी नेता बलवंत सिंह, ग्राम प्रधान श्वेता सिंह, क्यूएमसी के संजय कुमार, सुनील गुप्त, एबीआरसी नरेन्द्र कुमार, अम्बरीश पांडेय, अशोक सिंह, एनपीआरसी अली अख्तर, शिवशंकर यादव, प्रधानाध्यापक मो. रफीउद्दीन अंसारी, तेज बहादुर पांडेय इत्यादि मौजूद रहे।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *