त्रिवेन्द्र रावत का कार्यकाल शुरू ,ली मुख्यमंत्री की शपथ
देहरादून- भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड की कमान संभालते हुए शनिवार 18 मार्च को परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण की | इस समारोह में राज्यपाल डॉ केके पॉल ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई है । इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए जौलीग्रांट एयर पोर्ट पर राज्यपाल डॉ. केके पाल, समेत भाजपा विधायक दल नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। इस समारोह में जेपी नड्डा, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ,केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी शामिल हुए | इस समारोह स्थल पर करीब 50 हजार लोगों के लिए व्यवस्था की गयी है |