चुनाव में सब कुछ जायज है- रामेश्वर चौरसिया





Everything is fair in elections Rameshwar Chaurasia

शुचिता की राजनीति करने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं की नजर में कार्यकर्ताओं का न कोई वजूद है न कोई अहमियत खासकर जब कोई चुनाव हो। बस्ती में कुछ ऐसा ही बोल गए बीजेपी के बड़े नेता रामेश्वर चौरसिया उनकी माने तो चुनाव में सब कुछ जायज है और कार्यकर्ता को मालूम होता है।




जिला पार्टी कार्यालय बीजेपी वरिष्ठ नेता और प्रदेश सहप्रभारी ने कहा कि विधानसभा  से उम्मीदवार बनने के लिए पहले जहाँ दस लोग आते थे इस बार चालीस लोग टिकट मांग रहे जिससे अब ये फ़ौज बन गयी फ़ौज को लेकर झगड़ा कलह जरूर हुआ पर ये कलह घर का है। बीजेपी कंबीनेशन पर उम्मीदवार बनाती है कार्यकर्ता को भी इसका पता होता है। किसी भी हाल में सरकार बनाना है और बनाएंगे।

Report- Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *