ढाई करोड़ है इस बैग की कीमत, जानिए क्या है इसमें खास
आपने महिलाओं को पर्स या हैंडबैग इस्तेमाल करते तो देखा होगा. पर अगर आपसे उनकी कीमत पूछी जाये तो आप कहेंगे ज्यादा से ज्यादा हजारों में बताएँगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बैग के बारे में बताने जा रहे है जिसकी कीमत लाखों में नहीं करोड़ में है और यह कीमत है 2.5 करोड़ रुपये. अगर आपके पास इतने पैसे हो तो आप इसमें घर या कोई कार खरीदेंगे. इसके बाद भी आपके पास पैसे बच जायेंगे. चलिए अब आपको इस बैग की खासियत के बारे में बताते है. हिमालय बिर्किन नाम का यह हैंड बैग फ्रेंच फैशन हाउस हर्मीज का एक प्रोडक्ट है. इस बैग को अफ्रीकी नस्ल के घडियाल नीलो की खाल से बनाया गया है और इसमें 18 कैरेट का व्हॉइट गोल्ड के साथ ही हीरे भी जड़े हैं. इतना महंगा होने के बाद भी दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी है जो इसे खरीदते है.
इस तरह के बेशकीमती हैंडबैग्स का बिजनेस दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है और आने वाले दिनों में और बढ़ने की उम्मीद है. इस तरह के बैगों की नीलामी भी होती है क्योकि इन्हें बनाने वाली कंपनी इनको चुनिंदा मात्र में ही बनाती है. तो अगर आप भी इस तरह के बैगों के शौक़ीन है तो खरीद सकते है.