यंहा के लोगो ने तो कर दिया चुनाव का ही बहिष्कार !
विकास कार्य न होने पर गाव नगला कोटी के लोगो ने किया चुनाव का बहिष्कार किया 750 वोटर के गाओं में अभी तक एक भी वोट नहीं डाला उप जिला अधिकारी समझाने आये तो ग्रामीणों ने नारेबाजी की और उप जिलाधिकारी को बेरंग लौटाया दरअसल नगला कोटी में काफी समय से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है इस लिए यहाँ के ग्रामीण काफी नाराज है इस लिए मतदान का बहिष्कार किया है
बाइट ग्रामीण महिला ने कहा कि यहाँ पर न तो नाले है और न ही सड़के है इस लिए हम वोट नहीं डालेंगे
मौके पर पहुंचे फिरोजाबाद के उपजिलाधिकारी प्रेम चन्द यादव ने कहा कि ये वोट नहीं डाल रहे है इनका तरीका गलत है ये अपने जनप्रतिनिधि को अपनी बात कहे विकास कार्य तो कराया ही जाएंगे ।