एसएसपी ने किया दो इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों को सस्पेंड, जानिए क्या है वजह

फैजाबाद- एक तरफ जहाँ पुलिस विभाग पर अवैध वसूली के हमेशा आरोप लगते रहते है तो वही कुछ ऐसे भी पुलिस अधिकारी है जिन्हें यह सब बिलकुल बर्दाश्त नहीं है. हम बात कर रहे है फैजाबाद के एसएसपी सुभाष सिंह बघेल की जिन्होंने अवैध वसूली के मामले में दो इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. मामला फैजाबाद औद्योगिक परिसर स्थित एक बेकरी इंडस्ट्री से अवैध वसूली करने का है. एसएसपी साहब को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने जाँच का जिम्मा एसपी सिटी को सौंपा.

ssp subhash singh baghel ips

एसपी सिटी की रिपोर्ट में आरोप सही पाए गए. फिर क्या था जिले के एक थानेदार, एक स्वाट प्रभारी और तीन सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर दिया.जिले के लखनऊ हाइवे से सटे औद्योगिक परिसर स्थित बेकरी इंडस्ट्री की ओर से एसएसपी समेत शासन के आला अधिकारियों से महराजगंज इंस्पेक्टर केके गुप्ता और स्वाट टीम के प्रभारी अजय सिंह समेत सिपाही नितिन, बलवंत और ओमप्रकाश के खिलाफ अलग-अलग स्थानों पर तैनाती के बावजूद अवैध वसूली की शिकायत की गयी थी.एसएसपी बघेल ने बताया कि एसपी सिटी की जांच में पांचों के खिलाफ वसूली की बात सही पाई गई है जिसके बाद पांचों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही एसएसपी ने यह भी बताया कि पांचों पुलिस कर्मी अलग-अलग स्थान पर तैनात है उसके बावजूद भी अवैध वसूली कर रहे थे. जिले में तैनात पुलिसकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी भ्रष्ट पुलिस कर्मी कोबर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एसएसपी भले ही पूरे एक्शन में दिख रहे है पर यह बात किसी से छुपी नहीं है की थाने पर किस तरह से अवैध वसूली की जाती है. तो देखने वाली बात यह भी होगी की इस एक्शन का असर कब तक रहता है. वैसे इस कदम की सराहना तो करना लाजिमी है उम्मीद है एसएसपी साहब जल्द ही जिले के अन्य भ्रष्ट  पुलिस वालों पर भी कोई कार्यवाही करेंगे .

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *