वैलेंटाइन डे से पहले फैजाबाद की यह फोटो जमकर हो रही है वायरल
फ़ैजाबाद- वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है. हर कोई इसको अपने- अपने तरीके से मना रहे है लेकिन इसी बीच उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
इस फोटो में लिखा हुआ है ” खोया प्यार हासिल करें बंगाली तांत्रिक” नाका फैजाबाद. इसके साथ संपर्क करने के लिए एक नंबर भी दिया हुआ है 9919987000. Truthstoday ने जब इस नंबर पर फोन करने इसकी सत्यता जाननी चाही तो यह नंबर बंद मिला. हम इस फोटो की सत्यता का दावा नहीं करते है.
लेकिन इस फोटो को फेसबुक पर कुछ ही घंटो में 2000 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके है, 11000 से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके है और 33000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
अगर आपके पास इससे जुड़ी कोई जानकारी है तो हमें जरूर बताएं.