किसने कहा मोदी,मुलायम ,माया है महिसासुर
कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में यूपी के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री ने मोदी , मुलायम और मायावती को महिषासुर कह डाला।निर्मल खत्री यही नही रुके उनहोंने कहा कि इन महिषासुरो का दमन करने के लिए प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस के देवताओं को मिलाकर काली की रचना कर ली है। उनहोंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, प्रमोद तिवारी समेत तमाम नेताओं को देवता कह डाला। उनका कहना था कि जैसे उस ज़माने में देवताओं के अंश को इकठ्ठा करके काली की रचना हुयी थी और महिषासुर का अंत हुआ था ।ठीक उसी तरह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के तमाम देवताओं को मिलकर काली की रचना अब यूपी प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद ने कर ली है। लेकिन निर्मल के इस विवादित में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को महिषासुर से तुलना करके गठबंधन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।