कटेंगे कुछ और सपा विधायकों के टिकट
अभी तो यह शुरुआत है आगे आगे देखिए होता है क्या , जी हां सूत्रों की माने तो अभी कुछ और अखिलेश समर्थक विधायको के टिकट काटे जा सकते है ।जानकारों का मानना है कि इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि कौन मुख्यमंत्री बने या नेता विपक्ष दोनों स्थितियों में जीत कर आये विधायको की राय अहम् होती है । इसी लिए उन सभी विधायकों और नेताओं पर तलवार लटक रही है जो पारिवारिक संग्राम में अखिलेश के साथ खड़े दिखाई दिए । माना यह भी जा रहा है कि जिन लोगो के टिकट काटे जा रहे है या तो उन्होंने अखिलेश की नजर में अपना नंबर बढ़ाने के लिए या तो अनाप शनाप बयान दिए या खेमेबंदी में आगे खड़े दिखाई दिए । सूत्रों की माने तो खुद मुलायम सिंह यादव ऐसे नेताओं के पारिवारिक मतभेद के बीच खेमेबंदी कर सांमने आने से खासे नाराज थे और यही शायद टिकट कटने की सबसे बड़ी वजह भी है ।