सपा टूटी , साइकिल निशान खतरे में
मुलायम की मेहनत से बनाई समाजवादी पार्टी टूट गई । इसी के साथ पूरी पार्टी दो धड़ो में बंट गई है । अब मुश्किल चुनाव निशान साइकिल को लेकर है । माना जा रहा है कि चुनाव आयोग विवाद न सुलझने की स्थिति में साइकिल चुनाव निशान वैन कर सकता है । अगर ऐसा हुआ जैसा की अखिलेश समाजवादी पार्टी को अपनी पार्टी और मुलायम अपनी पार्टी बता रहे है तो मुश्किल दोनों के लिए खड़ी होनी तय है ।