किसने कहा अखिलेश बाप की कमाई खा रहे है
कहते है राजनीति में भी मर्यादा होती है और राजनीति का एक धर्म भी होता है और सभी राजनीतिक पार्टियों के राजनेता इसकी डोर से बंधे होते है , लेकिन आजकल आये दिन इसकी मर्यादा टूटती रहती है ।
भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर मर्यादा की सीमाएं लांघ गई । उन्होंने अयोध्या में कहा कि अखिलेश ने किया क्या है बाप की कमाई खाई है आराम से अपनी पत्नी और बच्चो को लेकर लन्दन में घूमे है और आराम से मुख्यमंत्री बन गए बिलकुल केकवाक हुआ है हलुए पर चलकर मुख्यमंत्री बने है पथरीली पकडंडी पर थोड़े न चले है ।