आजमखान को गौरक्षकों से लगने लगा डर, शंकराचार्य को लौटाई गाय, कहा गाय नही जान का खतरा !
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को अब गौरक्षकों से डर लगने लगा है । कहते है गाय को अगर कुछ हो गया तो गौरक्षक जाने क्या हाल करेंगे उनका । उन्होंने मथुरा के गोवर्धन के शंकराचार्य अधिक्षाजा नन्द महाराज जी की दी हुई गाय भी लौटा दी है । इसी के साथ उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील भी कर डाली है कि वह गाय ले जाने और पालने जैसा जोखिम न ले क्योकि इससे जान का खतरा है ।जो गाय आजमखान ने लौटाई है उसे दो साल पहले उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के दौरान कैबिनेट मंत्री रहने के दौरान शंकराचार्य ने उपहार स्वरूप दी थी भेट । हालांकि समाजवादी पार्टी के मुस्लिम फेस लीडर आज़म खान का यह कदम राजस्थान में हुई गौरक्षकों से हत्या का विरोध बताया जा रहा है जिसमे राजनीति की चाशनी लिपटी हुई है । यही कारण रहा कि उन्होंने मथुरा के शंकराचार्य से भेंट में मिली गाय लौटा दी । आज़म खान ने गाय के बहाने राजनीतिक बाजी खेल दी और राजस्थान के साथ साथ दादरी को का डर दिखाते हुए गाय वापस करने की राजनीतिक चाल चल दी । अब उनका डर भी जान लीजिए , आज़म खान को यह डर है कि कही गाय को कुछ हो गया बीमारी हो गई तो पता नहीं क्या सज़ा गो रक्षक हमें दे देंगे । आज़म खान ने कहा कि इसे पालना मौत का सबब बने तो पालने से एहतियात करनी चाहिए । आज़म खान ने मुसलमानों से अपील की कहा कोई ऐसा काम न करे गाय ले जाना और पालना जिससे जान खतरे में आये ।
loading…