आजम ने की मोदी पर सबसे अभद्र टिप्पणी , शाही इमाम को भी अपशब्द




Azam khan abusive comment on Modi and Shahi Imam
सपा नेता आज़म खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सबसे अभद्र टिप्पणी की है । इस टिप्पणी के साथ ही राजनीतिक मर्यादाएं भी तार – तार हो गई ।वंही उन्होंने शाही इमाम के लिए भी अपशब्द कहे । आज़म खान ने कहा कि मोदी अपनी छाती 56 इंच की बताते हैं, मोदी को यह भी नहीं मालूम कि छाती किसकी होती है और सीना किसका होता है | मोदी जी पत्नी को ले आओ, छाती और सीने का अंतर समझ में आ जाएगा। आजम यंही नहीं रुके , कहा कि टीवी में आने के लिए उन्होंने अपनी माँ को भी लाइन में लगा दिया।




शाही इमाम पर भी अभद्र टिप्पणी 

आज़म खान ने शाही इमाम के बारे में कहा कि यह कौम के दलाल हैं। आये शाही इमाम काजू खाये और खाली सूटकेस के बापस कर दिया ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *