आजम ने की मोदी पर सबसे अभद्र टिप्पणी , शाही इमाम को भी अपशब्द
सपा नेता आज़म खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सबसे अभद्र टिप्पणी की है । इस टिप्पणी के साथ ही राजनीतिक मर्यादाएं भी तार – तार हो गई ।वंही उन्होंने शाही इमाम के लिए भी अपशब्द कहे । आज़म खान ने कहा कि मोदी अपनी छाती 56 इंच की बताते हैं, मोदी को यह भी नहीं मालूम कि छाती किसकी होती है और सीना किसका होता है | मोदी जी पत्नी को ले आओ, छाती और सीने का अंतर समझ में आ जाएगा। आजम यंही नहीं रुके , कहा कि टीवी में आने के लिए उन्होंने अपनी माँ को भी लाइन में लगा दिया।
शाही इमाम पर भी अभद्र टिप्पणी
आज़म खान ने शाही इमाम के बारे में कहा कि यह कौम के दलाल हैं। आये शाही इमाम काजू खाये और खाली सूटकेस के बापस कर दिया ।