क्या मुस्लिमो और दलितों से लगेगी बसपा की नैया पार!
एक समय उत्तर प्रदेश में अपने दम पर सरकार बनाने वाली बसपा पिछले पांच सालो में बहुत बुरे दौर से गुजर रही है . बसपा अपना पूरा ध्यान मुस्लिम और दलित वोटो पर केन्द्रित कर दिया है तो सवाल उठता है की क्या होगा बसपा के सर्वसमाज के नारे का | दलितों के उत्थान के लिए 1984 में बनी बहुजन समाज पार्टी 2007 में अपने दम पर उत्तर प्रदेश में सत्ता पाने में कामयाब रही थी लेकिन 2012 में हुए चुनाव में में बसपा केवल 80 सीटों पर सिमट कर रह गई| अभी तक बसपा के तरफ से घोषित 300 प्रत्याशियों में 86 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है| बसपा को सबसे ज्यादा बेचैनी उसके खुद के बागियों से है तो बसपा फिर से मुस्लिम और दलित वोटो के सहारे अपनी नैया पार लगाने में लग गई है .