कहाँ टिकट कटने से रो पड़े बीजेपी के नेता जी





bjp leader weep after ticket cut

bjp leader weep after ticket cut

वैसे तो हम और आप बचपन में बहुत रोये होंगे और अब भी किसी दुखद घटना पर रो देते है | पर यहाँ मामला कुछ अलग है | यहाँ नेताजी टिकट न मिलने से रो पड़े | जी हा आपने  ठीक सुना  ये है उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के घोसी विधान सभा से अपनी दावेदारी  ठोकने वाले बीजेपी के योगेन्द्र राय | जिनको बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो बैठ गए धरने पर | और मीडिया के सामने अपनी बात रखते वक्त रो पड़े | बीजेपी के शीर्ष नेत्रत्व पर आरोप लगाया की हम जैसे कार्यकर्ताओ से  रैलियां  निकलवाई , धरना करवाया प्रदर्शन करवाया , लाखो करोडो रुपये खर्च करवाया , और आज हम सारे लोग  जमीन पर आ गए है |




टिकट उनको दिया गया है जिन्होंने पार्टी के लिए कुछ भी नहीं किया |  योगेन्द्र राय यही नहीं रुके उन्होंने  बीजेपी पर आरोप लगाया की बाहरी लोगो को वरीयता देते हुवे टिकट दे दिया गया और हम जैसे कार्यकर्ताओ को दर किनार कर दिया गया | उन्होंने यह भी कहाँ की पार्टी द्वारा कराएँ गए सर्वे को दरकिनार कर दिया गया |  हमने पार्टी में रह कर सिचने का काम किया फिर भी हम आज हाशिये पर ही है |

Report – Rahul

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *