यूपी का रसूखदार अधिकारी, कितना भी करो ट्रांसफर रुकवाने में है माहिर

बस्ती  – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही व्यवस्था को सुधारने की बात करते हैं लेकिन उन्हीं के अधिकारी कहीं ना कहीं उनके इस मंशा  की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं . ताजा मामला बस्ती जिले के नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आर पी श्रीवास्तव का है. जो रसूख के बल पर अपना स्थानांतरण दो बार रुकवा चुके हैं. वर्तमान समय में भी बीती रात वर्तमान अधिकारी का ट्रांसफर कासगंज के लिए हो गया है. आदेश में साफ-साफ लिखा गया है कि इन्हें तुरंत रिलीव कर दिया जाए लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक सत्ता के दबाव में रिलीव नहीं कर रहे हैं.

uttar pradesh powerful electric officer stop transfer

ऐसे में यह कहना ठीक ही होगा कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ भी कर लेकिन जब तक अधिकारी नही सुधरते तब तक प्रदेश की व्यवस्था सुधरने वाली नहीं है. आपको यह बताते चलें पिछले काफी दिनों से आर पी श्रीवास्तव के खिलाफ काफी शिकायत भी हुई है . सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले 6 सालों से महोदय जिले में ही तैनात हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस बार भी सत्ता की हनक के बल पर भ्रष्ट  ई ओ अपना ट्रांसफर रुकवाने में सफल हो जाएगा या योगी सरकार में इसकी नहीं चलने वाली है .

Report- Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *