जब परिवहन मंत्री ने खुद थाम लिया बसों में सफाई का जिम्मा
उत्तर प्रदेश में भाजपा के मंत्री और विधायक अपने विभाग को लेकर कितने सजग है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि योगी सरकार में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जब काशी बस डिपो गोलगड्डा का निरीक्षण करने पहुंचे तो खुद ही शुरू हो गए बसों की सफाई करने में. मंत्री जी ने बस को अच्छी तरह धोकर एकदम साफ कर दिया.
मंत्री जी के ऐसा करने का मतलब बस इतना था कि बस चालकों और परिचालकों को यह सन्देश देना था कि परिवहन निगम की बसें उनकी खुद की बसे हैं इसलिए अपनी बस को स्वयं साफ करे जिससे यात्रियो की यात्रा सुगम्य, सुलभ और स्वच्छ बन सके. वैसे मंत्री जी की सोच तो अच्छी है पर यह देखने वाली बात होगी की परिवहन विभाग के कर्मचारी इसको कितनी गंभीरता से लेते है. वैसे अभी कुछ दिन पहले योगी सरकार के एक और मंत्री ने झाड़ू उठाकर सफाई का सन्देश दिया था पर उससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा. वैसे मंत्री जी को इसके लिए जिम्मेदारी तय करने की जरुरत है वरना इस तरह से तो यह समझने वाले नहीं है.
Report- Gaurav Vikram Singh