जब परिवहन मंत्री ने खुद थाम लिया बसों में सफाई का जिम्मा

उत्तर प्रदेश में भाजपा के मंत्री और विधायक अपने विभाग को लेकर कितने सजग है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि योगी सरकार में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जब काशी बस डिपो गोलगड्डा का निरीक्षण करने पहुंचे तो खुद ही शुरू हो गए बसों की सफाई करने में.  मंत्री जी ने बस को अच्छी तरह धोकर एकदम साफ कर दिया.

swatantra dev singh cleaning bus

मंत्री जी के ऐसा करने का मतलब बस इतना था कि  बस चालकों  और परिचालकों  को यह सन्देश देना था कि परिवहन निगम की बसें उनकी खुद की बसे हैं इसलिए अपनी बस को स्वयं साफ करे जिससे यात्रियो की यात्रा  सुगम्य, सुलभ और स्वच्छ बन सके.  वैसे मंत्री जी की सोच तो अच्छी है पर यह देखने वाली बात होगी की परिवहन विभाग के कर्मचारी इसको कितनी गंभीरता से लेते है. वैसे अभी कुछ दिन पहले योगी सरकार के एक और मंत्री ने झाड़ू उठाकर सफाई का सन्देश दिया था पर उससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा. वैसे मंत्री जी को इसके लिए जिम्मेदारी तय करने की जरुरत है वरना इस तरह से तो यह समझने वाले नहीं है.

Report- Gaurav Vikram Singh

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *