तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं को इसलिए पर्सनल लॉ बोर्ड लगता है फरेबी !




tripple talaq big issue for bjp in uttar pradesh election
 
तीन तलाक पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे से तलाक पीड़ित मुस्लिम महिलाये खुश नज़र नहीं आ रही है |  मुज़फ्फरनगर में तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ रही  तीन तलाक पीड़ित महिला नाज़िया खान के अनुसार मुस्लिम परसनल लॉ बोर्ड झूठे वादे करता है सुप्रीम कोर्ट में जो हलफनामा दायर किया है ये एक साजिश है  | तीन तलाक पीड़ित  महिला नाजिया कहती है मुझे तलाक दी गई है तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हूँ , मौलाना पर यकीन नहीं है ये लोग झूठ बोलते है , मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड हर बार नया वादा करता है और वो वादा तीन चार दिन में खत्म हो जाता है  हम उनसे संतुष्ट नहीं है |  हम सुप्रीम कोर्ट से अपील करना चाहते है कि वो पर्सनल लॉ बोर्ड की बातो में ना आये । पर्सनल लॉ बोर्ड  महिलाओ के हितो का ध्यान नहीं रखता ना ही इनके बच्चो का ध्यान रखता है |  हम पर्सनल लॉ बोर्ड को वैन  करवाना चाहते है सुप्रीम कोर्ट से यही अपील है |  इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला ये सिर्फ एक झूठ  धोखा है  ये साजिश है  ये तलाक का मामला तब भी चलता रहेगा। इससे  पर्सनल लॉ बोर्ड सुधरने वाला नहीं है | 
loading…





और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *