खून के आखिरी कतरे तक छात्रो के लिए लड़ता रहूँगा- मृत्युंजय राव परमार

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी “मृत्युंजय राव परमार” से Truthstoday ने खास बातचीत की और उनके चुनाव लड़ने के उद्देश्य के साथ ही अगर वह चुनाव जीतते है तो छात्रों के लिए किये जाने वाले कामो के बारे में जानना चाहा. सरल स्वभाव के मृत्युंजय ने बताया कि वह हमेशा से छात्र हित के लिए लड़ते आये है और आगे भी लड़ते रहेंगे.  चुनाव लड़ने के पीछे मेरा उद्देश्य नकारात्मक वातावरण और गतिरोध की राजनीति को ख़त्म करना है. अगर मैं चुनाव जीतता हूँ तो छात्रों की आवाज को और अच्छे तरीके से मुखर कर पाऊंगा.

MRITYUNJAY RAO PARMAR ALLAHABAD UNIVERSITY PRECIDENT CANDIDATE PICS IN UNIVESITY

उन्होंने अपने आन्दोलनों को याद करते हुए कहा कि हॉस्टल्स को वॉशआउट किये जाने के विरोध में अपने खून से पत्र लिखकर राज्यपाल, राष्ट्रपति और वीसी को भेजा था. इस चुनाव में ABVP  ने मुझे टिकट न देकर AISA की सदस्य रही प्रियंका सिंह को दिया है लेकिन मुझे किसी संगठन की जरुरत नहीं है. मेरी शक्ति विश्वविद्यालय के हजारों छात्र और छात्राएं है. जब तक वह मेरे साथ है तब तक मुझे किसी संगठन की जरुरत नहीं है. इसीलिए मैंने इनके ही भरोसे निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जब तक मेरे शरीर में खून का आखिरी कतरा है तब तक मैं छात्रों के हित के लिए लड़ता रहूँगा. इसके बाद उन्होंने बताया की मैं चुनाव भारी मतों से जीत रहा हूँ क्योंकि विश्वविद्यालय के छात्र और छात्राएं मेरे साथ है. इसके बाद हमने उनसे जानना चाहा कि अगर वह चुनाव जीत जाते है तो वह छात्रों के लिए क्या करेंगे, तो उन्होंने बताया की करने के लिए तो बहुत कुछ है लेकिन कुछ चीजें जो पहले करनी है वह मैं बताता हूँ.

MRITYUNJAY RAO PARMAR ALLAHABAD UNIVERSITY PRECIDENT CANDIDATE DURING CAMPAIGN

चुनाव जीतने के बाद छात्रों के लिए यह चीजें करेंगे मृत्युंजय राव

  • छात्रों के लिए सब्सिडाइज्ड मेस की व्यस्था की जाएगी.
  • बसों की संख्या बढ़वाई जाएगी.
  • विश्वविद्यालय की ई लाइब्रेरी को और बड़ा किया जायेगा.
  • विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियाँ जल्द और निष्पक्ष करायी जाएंगी.
  • समय-समय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन कराया जायेगा.
  • हॉस्टल्स के सौन्दरीकरण पर ध्यान दिया जायेगा.
  • छात्राओं के लिए वीमेन हॉस्टल में ही ई लाइब्रेरी की व्यस्था करायी जाएगी, जिससे वह 24 घंटे पढ़ाई कर सके.
  • लड़कियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

यह भी पढ़े- इलाहाबाद विश्वविद्यालय से भी हो सकता है एबीवीपी का सफाया, इस प्रत्याशी ने दी है चुनौती

Report- Gaurav Vikram Singh

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *