शिवपाल नहीं होंगे सपा के स्टार प्रचारक, 40 स्टार प्रचारको की सूची जारी

shivpal singh yadav not star propagator samajwadi party
समाजवादी पार्टी के नए बिग बॉस अखिलेश यादव कि अपने चाचा शिवपाल यादव से बात अभी बनी नहीं है समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की है उसको देख कर तो यही लगता है यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है जिसमें मुलायम सिंह यादव 2 स्टार प्रचारकों में नंबर एक पर है लेकिन इस सूची से शिवपाल यादव का नाम गायब है जानकार बताते हैं कि यह भी समाजवादी पार्टी की प्रचार रणनीति का एक हिस्सा है इसके जरिए सपा के बिग बॉस यानि अखिलेश यादव एक तीर से दो निशाने लगाना चाहते हैं शिवपाल यादव को किनारे करने से जनता में अखिलेश के उभरकर आने का संदेश जाएगा तो दूसरी तरफ यूपी सरकार के दौरान नाकामियों का ठीकरा भी शिवपाल यादव के ऊपर फूट जाएगा इस सूची में एक चीज और साफ कर दी है कि समाजवादी परिवार के दंगल में यूपी चुनाव को देखते हुए भले ही ऊपर से सब कुछ ठीक दिखाई दे रहा हो लेकिन असल में सब कुछ ठीक नहीं है ।
जानिये सपा के स्टार प्रचारक है कौन -कौन-
 
Report- Satyam Mishra

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *