शिवपाल नहीं होंगे सपा के स्टार प्रचारक, 40 स्टार प्रचारको की सूची जारी
समाजवादी पार्टी के नए बिग बॉस अखिलेश यादव कि अपने चाचा शिवपाल यादव से बात अभी बनी नहीं है समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की है उसको देख कर तो यही लगता है यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है जिसमें मुलायम सिंह यादव 2 स्टार प्रचारकों में नंबर एक पर है लेकिन इस सूची से शिवपाल यादव का नाम गायब है जानकार बताते हैं कि यह भी समाजवादी पार्टी की प्रचार रणनीति का एक हिस्सा है इसके जरिए सपा के बिग बॉस यानि अखिलेश यादव एक तीर से दो निशाने लगाना चाहते हैं शिवपाल यादव को किनारे करने से जनता में अखिलेश के उभरकर आने का संदेश जाएगा तो दूसरी तरफ यूपी सरकार के दौरान नाकामियों का ठीकरा भी शिवपाल यादव के ऊपर फूट जाएगा इस सूची में एक चीज और साफ कर दी है कि समाजवादी परिवार के दंगल में यूपी चुनाव को देखते हुए भले ही ऊपर से सब कुछ ठीक दिखाई दे रहा हो लेकिन असल में सब कुछ ठीक नहीं है ।
जानिये सपा के स्टार प्रचारक है कौन -कौन-
Report- Satyam Mishra