अमेठी में हो सकती है फ्रेंडली फाइट, सपा- कांग्रेस में अमेठी रायबरेली को लेकर हो गया समझौता !
उत्तर प्रदेश की अमेठी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच फ्रेंडली फाइट हो सकती है । हालांकि सूत्रों की माने तो अमेठी और रायबरेली को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच समझौता हो जाने की खबर है ।इस समझौते के मुताबिक कांग्रेस पार्टी इन दोनों जिलों की 10 विधानसभा सीटों में से 7 पर चुनाव लड़ेगी जबकि 3 पर समाजवादी पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी । हालांकि दोनों पार्टियां इस मसौदे का अभी खुलासा नहीं कर रही है । जिसके चलते यह साफ नहीं हो सका है की किन सीटों पर समाजवादी पार्टी अपना प्रत्याशी लड़ाएगी ।
बताया यह भी जाता है की दोनों पार्टियां इन विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव ना लड़ने के लिए मनाने में जुटी है। हालांकि अमेठी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने गायत्री प्रजापति को उम्मीदवार घोषित कर रखा है लेकिन जिस तरह कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने इस सीट से अपनी पत्नी अमिता सिंह को कांग्रेस पार्टी से चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है , उससे लगता है कि इस सीट पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच फ्रेंडली फाइट हो सकती है । बताया यह भी जाता है की अमेठी के अलावा भी दो सीटें ऐसी है जहां फ्रेंडली फाइट की नौबत आ सकती है।