नामांकन के दौरान उड़ाई आचार संहिता की जमकर धज्जियां





narad rai ballia nomination problem to public

बलिया नगर के बसपा प्रत्याशी नारद राय और नगर सभा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता अपने समर्थको के साथ गुरुवार के दिन नामांकन करने पहुंचे तो दोनों प्रत्याशी के समर्थक आमने सामने नारेबाजी करने लगे | और दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में तनाव बाद गया | पुलिस ने बमुश्किल भीड़ को काबू में किया | दोनों प्रत्याशियों के समर्थको ने आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई | इसके कारण चौराहे पर जाम भी लग गया जिससे गाडियों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा | जाम के कारण मरीजों को ले जा रही एम्बुलेंस भी फासी रही |

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *