नामांकन के दौरान उड़ाई आचार संहिता की जमकर धज्जियां
बलिया नगर के बसपा प्रत्याशी नारद राय और नगर सभा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता अपने समर्थको के साथ गुरुवार के दिन नामांकन करने पहुंचे तो दोनों प्रत्याशी के समर्थक आमने सामने नारेबाजी करने लगे | और दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में तनाव बाद गया | पुलिस ने बमुश्किल भीड़ को काबू में किया | दोनों प्रत्याशियों के समर्थको ने आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई | इसके कारण चौराहे पर जाम भी लग गया जिससे गाडियों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा | जाम के कारण मरीजों को ले जा रही एम्बुलेंस भी फासी रही |
Report- Radheyshyam Pathak