जब मंत्री जी दौड़ कर पहुंचे नामांकन करने
अम्बेडकरनगर – आज जिले में नामांकन का दिन रहा | अम्बेडकरनगर जनपद में आज पाँचवे चरण के मतदान के लिए पहला नामांकन बीजेपी प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश ने जोरदार तरीके से किया और अपने चुनाव कार्यालय से अपने सैकड़ो समर्थको के साथ रोड मार्च करते हुए शहजादपुर से अकबर पुर कलेक्ट्रेट तक पहुचे उनके साथ बीजेपी संसद हरिओम पांडेय जिला अध्यक्ष शिवनायक वर्मा भी पहुचे| अकबरपुर विधानसभा सीट से बतौर भाजपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश वर्मा ने पर्चा भरा तो वही जलालपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी व समाजकल्याण मंत्री शंखलाल माझी ने भी कलेक्ट्रेट पहुँचकर अपना पर्चा भरा| वही सपा प्रत्याशी शंखलाल मांझी ने मात्र दो मिनट पहले पहुचकर इंट्री की और दौड़ते हुए नामांकन कक्ष तक पहुचे |
मंत्री जी को यूँ दौड़ता देख हर कोई मंत्री जी को ही ही देखता रह गया की मंत्री जी को अपने नामांकन की इतनी जल्दी है | आखिरकार मंत्री जी ने अपना नामांकन किया | उनके साथ कैबिनेट मंत्री अहमद हसन और एमएलसी एव जिला अध्यक्ष हीरालाल लालयादव सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे| पर लोगो के मन में सवाल यह भी उठा की काश मंत्री जी जनता के लिए भी इतनी तत्परता से काम करते |
Report- Syed Shabi Abbas