शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, माँ बनी पीड़िता
यूपी के जौनपुर से एक औरत को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है और इस दुष्कर्म के बाद पीड़ित महिला ने बच्चे को भी जन्म दे दिया है. इतना कुछ होने के बाद भी जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो पीड़ित को अदालत का सहारा लेना पड़ा. जिसके बाद अदालत के निर्देश पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित महिला ने इसके लिए अदालत में एसीजेएम से गुहार लगाई कि गांव के दो लोग आठ अगस्त 2016 की रात को उसके घर के सामने वाले कमरे में आए थे.उस समय वह कमरे में सो रही थी. दोनों लोगों ने की नोक पर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीडिता को शादी करने का झांसा दिया.
पीडिता भी उनके झांसे में आ गयी. आरोपी पीड़िता के साथ अक्सर शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस दौरान पीड़िता को गर्भ ठहर गया. महिला ने जब इसके बारे में आरोपी को बताया तो वह इसको टालता रहा. महिला ने 27 मई 2017 को एक बेटी को जन्म दिया. पीड़ित महिला जब आरोपी के घर पहुँची तो घर पर उसके भाई नीलेश, आशीष और उसके पिता राकेश के साथ साथ बहन बीनू गाली गलौज और मारपीट की. पीड़ित जब इसकी शिकायत लेकर पुलिस के दरवाजे पहुंची तो पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिसके बाद न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा. कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. अब पुलिस जब केस दर्ज करने को तैयार नहीं हुई तो जाँच किस तरह करेगी यह भगवान भरोसे है. तो वही दूसरी तरफ पीड़िता अपनी नवजात बच्ची दर-दर की ठोकर खा रही है.