ऐसी दरिंदगी पहले नहीं सुनी होगी
मुरादाबाद- समाज कितना विकृत हो चुका है कि जो दरिंदगी हम बताने जा रहे है आपने पहले इस तरह जी घटना शायद ही पढ़ी हो । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक लोम हर्षक घटना सामने आई है । जिसमे 1 साल की मासूम से दरिन्दगी की हदें पार कर दी गयी। जो बच्ची न बोल सकती है और न सुन सकती है उसे पडोसी युवक गलत नियत से गोदी में उठाकर अपने साथ घुमाने ले गया लेकिन जब लौटा तो बच्ची बेतहाशा रो रही थी जब घर आकर बच्ची को देखा गया तो उसके शरीर पर कई जगह जलने के निशान पड़े हुए थे
लिहाजा परिजन ने युवक से जब सख्ती से पूछा तो उसने बता दिया की उसी ने बच्ची को ये जख्म दिए है । इसके बाद पुलिस में शिकायत की गयी ।पुलिस ने आरोपी वसीम नामक युवक के खिलाफ बलात्कार का प्रयास और विफल होने पर जलाने की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है और बच्ची का मेडिकल कराया गया है लेकिन हैवानियत की इस घटना पर मुरादाबाद का कोई भी पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन इस घटना ने जंहा एक बार फिर समाज को शर्मसार कर दिया है वंही एक मासूम को ऐसा जख्म दे दिया है जिसकी तपिश में वह ता उम्र झुलसती रहेगी । लिहाजा जरुरत है समाज को आगे आने की और इन मनोविकृतियो का इलाज ढूढने की जिससे हम बेहतर समाज और बेहतर देश बना सके ।
लिहाजा परिजन ने युवक से जब सख्ती से पूछा तो उसने बता दिया की उसी ने बच्ची को ये जख्म दिए है । इसके बाद पुलिस में शिकायत की गयी ।पुलिस ने आरोपी वसीम नामक युवक के खिलाफ बलात्कार का प्रयास और विफल होने पर जलाने की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है और बच्ची का मेडिकल कराया गया है लेकिन हैवानियत की इस घटना पर मुरादाबाद का कोई भी पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन इस घटना ने जंहा एक बार फिर समाज को शर्मसार कर दिया है वंही एक मासूम को ऐसा जख्म दे दिया है जिसकी तपिश में वह ता उम्र झुलसती रहेगी । लिहाजा जरुरत है समाज को आगे आने की और इन मनोविकृतियो का इलाज ढूढने की जिससे हम बेहतर समाज और बेहतर देश बना सके ।