पंडित जी के शुभ मुहूर्त से मिलेगी चुनाव में जीत !




hardoi political leaders depend on pandit
हरदोई- एक तरफ विज्ञान तमाम तरह के आविष्कार का दावा करता है लेकिन हमारे जनप्रतिनिधि आज भी चमत्कार को ही नमस्कार करते है।चमत्कार को नमस्कार करने का नजारा आज हरदोई में तब दिखा जब उत्तर प्रदेश असेम्बली इलेक्शन में विधायकी की कुर्सी पाने को आतुर उम्मीदवार तंत्र मन्त्र और जीत के शुभ मुहूर्त में अपनी उम्मीदवारी का नामांकन मुहूर्त के तय समय भरते नजर आये। 
उतरपदेश असेम्बली के तीसरे चरण के नामाकन दाखिले के  विधायक श्रीमती राजेश्वरी देवी का गोपामऊ से नाम दाखिले का शुभ मुहर्त पंडित जी ने तय किया था तो उन्होंने उसी मुहर्त के हिसाब से अपना परचा दाखिल किया। 




राजेश्वरी देवी विद्यायक कहती है 12 बजकर 15 मिनट पर नामाँकन सेट दाखिल किया शुभ मुहूर्त में घर परिवार की पंडित की परम्परा से दाखिल किये गए | उन्ही के विरोध में भाजपा से किस्मत आजमा रहे विधायक श्याम प्रकाश का भी जीत का मुहूर्त पंडित जी ने तय किया था | सो वो कुछ पहले आ गए तो बाहर खड़े रहे और जैसे ही उनके मुहूर्त का समय आया उसी समय उन्होंने अपने प्रत्याशितता का परचा दाखिल किया।  विधायक श्याम प्रकाश ने कहाँ आज का नामांकन हम शुभ मुहर्त के हिसाब से कर रहे है और दूसरा नामांकन जो पार्टी का तीस तारीख को सामूहिक है| उसमे करेंगे घर परिवार के मुताबिक़ अच्छे मुहूर्त में अच्छा काम करना चाहिए इसलिए घर परिवार के अनुसार यह नामाँकन किया गया | हालांकि बसपा इन सब मुहूर्त और टोटके से दूर होने का दावा करती है लेकिन सवायजपुर से बसपा उम्मीदवार डॉ अनुपम दुबे भी शुभ मुहर्त से पहले ही पहुँच गए लेकिन वो भी अपना नामाँकन दाखिल करने के लिए जीत के मुहूर्त का इंतज़ार करते नजर आये |डॉ अनुपम दुबे ने कहाँ हमने दो बजकर दस मिनट पर दिया देखा यहाँ जाता है यह देखा जाता की कोई अच्छा काम सवाया या ड्योढ़ा करो ओने पोन का तो कोई जेम होता नहीं है इसलिए सवा दो बजे कर दिया  |

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *