इस मासूम के लिए होली बनी जुल्मी , दिया जो इतना बड़ा दर्द
रंगों का पर्व होली जो पूरे देश के लोग हर्षोल्लास का सबब रही वंही एक मासूम के लिये जुल्मी बन गई । दर्द भी ऐसा दिया की होली का नाम आते ही उसकी रूह तक काँप जाएगी । मोहम्दाबाद थाने के एक गांव में एक मासूम जिसकी उम्र महज 6 साल है एक बहशी के हवस की शिकार हो गई। मासूम की हालत खराब होने पर परिवार वालों ने उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर उसका इलाज चल रहा है वही आरोपी पुलिस के शिकंजे में है।
थाना मोहम्दाबाद के गौसपुर गांव में कल जब लोग शाम के वक्त अबीर गुलाल के साथ एक दूसरे को होली की बधाइयां दे रहे थे उसी वक्त गांव का ही रहने वाला प्लेन धोबी जिसकी उम्र लगभग 55 साल थी उसने गांव की ही एक मासूम जिसकी उम्र तकरीबन 6 साल है उसे कुछ खरीद आने का लालच देकर घर से कुछ दूर ले गया और उसके बाद एक अरहर के खेत में उसके साथ जबरदस्ती करने लगा तो मासूम चिल्लाई लेकिन उसकी आवाज वही की वही दबी रह गई और और उसने उस बच्ची के साथ अपनी हवस पूरी किया उसके बाद उसने उस मासूम का गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया और उसे मरा समझ छोड़कर भाग गया |
कुछ देर बाद खेत में कुछ दूर पर काम कर रही एक महिला ने जब उसकी आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचकर उसकी हालत देखकर अवाक रह गई और उसने तत्काल इसकी जानकारी मासूम के परिवारवालों को दिया | परिजन अपनी बेटी के इस हाल को देखकर अवाक रह गए उस वक्त मासूम का हालत बहुत ज्यादा खराब थी और लगातार ब्लडिंग हो रही थी | उसकी हालत को देखते हुए परिजनों ने 100 नंबर पर कॉल कर इस घटना की जानकारी पुलिस को दिया और फिर उसके इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तत्काल इलाज आरंभ कर दिया वही पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। आज इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जा रही है और इस पर रासुका के तहत हुई कार्यवाही की जाएगी ताकि आरोपी को और अन्य लोगों को भी इस घटना को लेकर नसीहत मिल सके।