उपदेश राणा और अमित जानी ताजमहल विवादित पोस्ट में गिरफ्तार
आगरा- यूपी पुलिस ने ताजमहल पर विवादित पोस्ट करने के मामले में उपदेश राणा और नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया. मामला आगरा से जुड़ा होने की वजह से उनको आगरा ले जाया गया. आगरा के ताजगंज थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अमित जानी और उपदेश राणा पर ऊपर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा है. पूरा मामला उनके फेसबुक पोस्ट से जुड़ा हुआ है. तीन नवंबर को बड़ी संख्या में लोगों से आगरा आने के लिए कहा गया था और साथ ही ताज पर भगवा झंडे नजर आते हुए फोटो पोस्ट की गयी थी. हालांकि 3 तारीख को शुक्रवार होने की वजह से उसे निरस्त कर दिया गया था.
वैसे बड़े- बड़े मामलो में बिना दखल के जिस पुलिस के कानों पर जू भी नहीं रेंघती और मामले को निपटाने के प्रयास में लगी रहती है , खास करके जब वह भाजपा से जुड़ा हुआ मामला हो वह इस पोस्ट की जानकारी के बाद हरकत में आ गई. जिसके बाद लखनऊ से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. क्योकि मामला ताज से जुड़ा हुआ है लिहाजा उनको आगरा लाया गया और उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. तो सवाल यह भी है कि जब मंदिर तोड़े जाते है या भगवान की तस्वीरों के साथ आप्तिजनक चीजें की जाती है तो यही पुलिस कार्यवाही से बचती है. चलिए भगवान को छोड़ दीजिये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर कितने ही आपत्तिजनक पोस्ट होते है लेकिन पुलिस गिने चुने मामले छोड़ दिया जाये तो कोई कार्यवाही नहीं करती है.