यूपी में डाक्टर करेंगे धरना-प्रदर्शन और अस्पताल बंद
इलाहबाद में डॉ ए के बंसल की हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर डाक्टर धरना प्रदर्शन करेंगे । वंही इलाहाबाद में शनिवार को सभी नर्सिंगहोम व दवा दुकाने बंद रहेंगी ।इस दौरान वंहा की सभी इमरजेंसी व ओपीडी सेवा भी ठप्प रहेगी । बता दे कि डाक्टर बंसल की एक दिन पहले अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी ।
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले यह निर्णय लिया गया है । इसी के साथ यह चेतावनी भी दी गई है कि अगर रविवार तक गिरफ्तारी नहीं होती है तो सोमवार को पूरे प्रदेश के नर्सिंग होम एक दिन के लिए ओपीडी ठप्प रखेगे । इसके बाद भी अगर अपराधी गिरफ्तार नहीं होता है तो पूरे प्रदेश के प्राइवेट नर्सिंग होम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को निर्णय ले सकता है ।